Dhanbad Police Reached Gangster Prince Khan House With Drums And Loudspeakers Jharkhand News ANN
Dhanbad News: कोयलांचल धनबाद (Dhanbad) में आतंक का प्रयाय बन चुके गैंगस्टर प्रिंस खान पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. धनबाद के कई अपराधिक मामलों में प्रिंस खान के विरुद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं. रविवार को धनबाद पुलिस ढोल नगाड़े के साथ वासेपुर स्थित प्रिंस खान घर पहुंची और उसके आवास के बाहर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही पुलिस ने माइक पर घोषणा करके प्रिंस खान को जल्द से जल्द कोर्ट के सामने समर्पण करने को कहा.
प्रिंस खान लगातार व्यवसाइयों और उनके प्रतिष्ठानों पर फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैला रहा है. पुलिस लगातार उस पर कानूनी शिकंजा कसने कि कोशिश कर रही है, लेकिन वह पुलिस कि पकड़ से अभी काफी दूर है. पुलिस ने प्रिंस खान के वासेपुर स्थित आवास कमर मकदुमी रोड़ के गली मोहल्ले में ढोल नगाड़े के साथ घोषणा कर उसको चेतावनी भरा संदेश दिया. यही नहीं कोर्ट से जारी इश्तेहार में एक महीने के अन्दर प्रिंस खान को समर्पण करने को कहा गया है. समर्पण नहीं करने पर घर कुर्की की चेतावनी दी गई है.
सरेंडर के लिए एक महीने का समय
इस्तेहार चिपकाने पहुंची बैंकमोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंकमोड़ थाना के कांड संख्या 284/2021 के तहत प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउर रहमान दोनों को कोर्ट के सामने पेश होना है. कोर्ट ने सरेंडर करने के लिए दोनों को 30 दिनों का समय दिया है. दोनों यदि कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनके घर कुर्की की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस पास के लोगों को भी मामले कि जानकारी हो इसलिए पुलिस ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची.
इस दौरान लगातार दोनों भाइयों प्रिंस खान और गोपी खान को सरेंडर करने के लिए माइक पर घोषणा कि जाती रही. बता दें गैंग्स ऑफ वासेपुर डॉन प्रिंस खान से धनबाद कोयलांचल का व्यवसाई वर्ग दहशत में है. प्रिंस खान रंगदारी के लिए बमबाजी और गोलीबारी करवाकर दहशत फैला रहा है. इंटरपोल ने बीते दिनों प्रिंस खान के विरुद्ध रेड एंड ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. बताया जाता है कि फिलहाल प्रिंस खान फरार है और देश के बाहर दूसरे देश से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.