Dhananjay Munde first reaction after Resign from Minister post Maharashtra Devendra Fadnavis Beed Sarpanch Case
Dhananjay Munde Resign: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
धनंजय मुंडे ने एक्स हैंडल पर लिखा, “सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह मेरी पहले दिन से ही मांग रही है. कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. साथ ही न्यायिक जांच भी प्रस्तावित है.”
बीड जिल्ह्यातील मस्साजोगचे स्व. संतोष देशमुख यांच्या निर्घृण हत्येतील आरोपींना कठोरात कठोर शिक्षा व्हावी, ही माझी पहिल्या दिवसापासूनची ठाम मागणी आहे. काल समोर आलेले फोटो पाहून तर मन अत्यंत व्यथित झाले.
या प्रकरणाचा तपास पूर्ण झाला असून आरोपपत्र न्यायालयात दाखल झाले आहे. तसेच,…
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) March 4, 2025
उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए चिकित्सकीय कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री को सौंप दिया है.”
ये भी पढ़ें
Maharashtra News Live: धनंजय मुंडे ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, CM देवेंद्र फडणवीस ने किया स्वीकार