Devoleena Bhattacharjee Played Holi With Husband Shared Photo On Instagram Fans Said Happy Holi Gopi Bahu – देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति संग खूब खेली होली, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो तो फैन्स बोले
नई दिल्ली:
होली का दिन है और सितारे भी झूमकर होली की त्योहार मना रहे हैं. इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी होली सेलिब्रेशन की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटो में देवोलीना को पति शाहनवाज शेख के साथ होली खेलते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले छोटी होली के मौके पर भी देवोलीना ने कई फोटो शेयर की थीं और फैन्स को होली की बधाई दी थी. होली के मौके पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने जो फोटो शेयर की हैं उन्हें फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. वह इन फोटो को जमकर लाइक भी कर रहे हैं और इन पर उनके खूब कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शाहनवाज शेख के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपनी जिंदगी को नीरस मत बनाइए, इसे रंगीन बनाएं. हैप्पी होली. रंग बरसे…’ देवोलीना ने पति के साथ तीन फोटो शेयर की हैं जिसमें दोनों होली खेलते नजर आ रहे हैं. इन फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि आप दोनों साथ में कितना अच्छा दिख रहे हैं. हैप्पी होली. एक कमेंट आया कि हैप्पी होली गोपी बहू. वहीं एक ने कमेंट किया है कि ब्यूटीफुल गोपी बहू.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने छोटी होली के मौके पर भी कुछ फोटो शेयर की थी. इन फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘रंगों की इस खूबसूरत दुनिया में, आपका जीवन सदा रंगीन और खुशहाली से भरा रहे. हैप्पी होली.’ बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और घर-घर में गोपी बहू के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. इसलिए उन्हें गोपी बहू के नाम से भी जाना जाता है.