Devkinandan Thakurji Maharaj will come in Buxar give divine discourse on Sanatan ann
Buxar News: बक्सर में विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का आगमन 8 अप्रैल को हो रहा है. यहां 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शहर के आईटीआई मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी आयोजन की तैयारी का जायजा लिया है, ताकि दूर दराज से आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो.
‘हमारी प्राथमिकता बक्सर की छवि धूमिल ना हो’
स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली है कि देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का कथा वाचन होने वाला है. 9 से 15 अप्रैल तक. पूर्व के उनके कार्यक्रम का अनुमान रहा है कि अच्छी खासी भीड़ उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचती है. वैसी स्थिति में क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, कथा स्थल पर कितने लोग दूर-दूर से आएंगे, तो हमारी प्राथमिकता यह रहेगी की बक्सर की छवि धूमिल ना हो.
सदर एसडीओ ने इसको लेकर कहा कि हम लोगों ने यहां का जायजा लिया है और हर संभव व्यवस्था भी करेंगे, जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उसके लिहाज से कोई तकलीफ ना हो. आयोजकों को भी निर्देश दिया गया है कि उनकों क्या-क्या करना है, हम लोग आगे की तैयारी में लगे हैं.
8 अप्रैल को होगा देवकीनंदन ठाकुर का आगमन
आयोजक मंडल की तरफ से विजय मिश्रा ने बताया कि आयोजन का अंतिम रूप में तैयारी चल रहा है. जर्मन हैंगर टेंट लग रहा है. आज भूमि पूजन था. अभी एसडीएम सदर निरीक्षण करने आए हुए थे. 8 अप्रैल को देवकीनंदन ठाकुर जी का आगमन हो जाएगा. 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें लगभग 11 हजार लोग कलश यात्रा में शामिल होंगे.
प्रशासन के अनुसार रोजाना 20 हजार से 25000 लोग कथा में शामिल होंगे. प्रशासनिक व्यवस्था प्रशासन अपनी तरफ से कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था में हमारे सहयोगी लोग दिलो जान से रहेंगे. बताते चले कि बक्सर में पहली बार देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज आ रहे हैं. इस दौरान शहर के आईटीआई मैदान में श्रीमद् भागवत कथा एवं सनातन धर्म पर उनका दिव्य प्रवचन प्रवचन के लिए करीब एक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath 2025: ट्रैफिक के लिए पटना पुलिस का क्या है प्लान? घाट पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर