Fashion

Devendra Fadnavis security increased With Force one jawans amid Maharashtra Assembly Election 2024


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, राज्य पुलिस ने एहतियाती उपाय के तहत ‘फोर्स वन’ के पूर्व कर्मियों को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में तैनात किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देवेंद्र फडणवीस को फिलहाल ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसका जिम्मा महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) संभाल रही है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर और किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए, हमने उपमुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बदल दिया है. जिन कर्मियों ने फोर्स वन (राज्य पुलिस की एक विशिष्ट कमांडो इकाई) में सेवा दी थी और अब एसपीयू से जुड़े हुए हैं, उन्हें उनकी (फडणवीस की) सुरक्षा में तैनात किया गया है. देवेंद्र फडणवीस के घर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनके घर के मेन गेट पर भी फोर्स वन के जवानों को हथियार के साथ तैनात किया गया है.

‘बीजेपी नेता को कोई बड़ा खतरा नहीं’
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ बीजेपी नेता को कोई बड़ा खतरा नहीं है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना इसकी समीक्षा के आधार पर एहतियाती उपाय मात्र है. राज्य की 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. महायुति और महाविकास अघाड़ी मुख्य प्रतिद्वंदी की भूमिका में हैं.

बता दें कि हाल ही में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उनके बेटे के कार्यालय के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे सिद्दीकी की मौत हो गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी. एनसीपी नेता की हत्या के बाद हाईप्रोफाइल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में लगातार जांच कर रही है अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: माहिम से राज ठाकरे के बेटे उम्मीदवार, शिवसेना के MLA भी मैदान में, CM शिंदे ने दिया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *