Fashion

Devendra Fadnavis Said Cabinet Expansion Will Happen Soon In Maharashtra


Maharashtra Politics: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जाएगा. वह राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. यह सरकार पिछले साल 30 जून अस्तित्व में आयी थी तथा एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री एवं फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

पिछले साल 18 मंत्रियों को मिली थी मंत्रिमंडल में जगह
पिछले साल नौ अगस्त को 18 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. नियमानुसार, राज्य की मंत्रिपरिषद् में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र ही होगा.’’ 

नाना पटोले और संजय राउत को कहा बोल घेवड़ा
डिप्टी सीएम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को ‘बोल घेवड़ा’ (यह मराठी शब्द है, जिसका अर्थ बातूनी होता है) कहा. पटोले और राउत शिंदे सरकार के कटु आलोचक हैं.

सरकार को झेलनी पड़ रही विधायकों की नाराजगी
मालूम हो कि महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर कुछ दिन पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही शिंदे सरकार लगातार मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कह रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार तो बच गई लेकिन अब सरकार को मंत्रीमंडल विस्तार न होने की वजह से विधायकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. प्रदेश के मंत्रीमंडल में अभी 22 मंत्रियों की जगह खाली है.  फिलहाल एक-एक मंत्री कई मंत्रालयों का प्रभार देख रहा है, न तो इससे बेहत तरीके से काम हो पा रहा और मंत्रीमंडल में जगह न मिलने से दोनों गुटों के विधायकों में खासी नाराजगी है.

मंत्रीमंडल विस्तार के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश
आम चुनावों के साथ-साथ महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा के चुनाव भी होंगे. माना जा रहा है कि विधायकों की नाराजगी दूर करने के साथ साथ मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए सरकार की हर समुदाय को साधने की कोशिश होगी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के विरोध के बीच अब संजय राउत बोले- ‘हम जानना चाहते हैं कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *