Devendra Fadnavis reached Varsha Bungalow to meet Eknath Shinde
देवेंद्र फडणवीस कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के लिए वर्षा बंगले पर पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही फडणवीस ने शिंदे की तबीयत के बारे में भी पूछा. आज ही शिंदे अस्पताल गए थे और चेकअप कराया था.
एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने के बाद पहली बार उनकी मुलाकात फडणवीस से हुई है. शिंदे अपने गांव सतारा चले गए थे. जहां से वो सोमवार को मुंबई लौटे. दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद मुंबई में भी महायुति की बैठक होनी थी लेकिन शिंदे के बीमार होने की वजह से ये बैठक नहीं हो पाई.
ठाणे के जुपिटर अस्पताल में शिंदे ने मंगलवार को चेकअप कराया. अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान मीडिया ने उन्हें घेर किया. कई सवाल उनसे पूछ गए लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं टेस्ट के लिए आया था. मेरी तबीतय ठीक है. इतना कह कर वो अपनी कार में बैठ गए.