Devendra Fadnavis Maharashtra Deputy CM Meets NCP Leader Praful Patel Lok Sabha Elections Result
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के कई नेता भी शामिल हुए. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से दिल्ली में मुलाकात की है. फडणवीस दिल्ली में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के आवास पर पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
एनडीए संसदीय दल की बैठक पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. देश के विकास में पीएम मोदी और एनडीए का बड़ा योगदान होगा.”
#WATCH | Delhi: On the NDA Parliamentary meeting, NCP leader Praful Patel says, “It is a matter of happiness that PM Modi will be PM for the third time. There will be big contribution of PM Modi and NDA in the development of the country.” pic.twitter.com/c8WVrz9NPN
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बीजेपी नेता अशोक चव्हाण का कांग्रेस पर हमला
उधर, एनडीए की बैठक को लेकर बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने भविष्य का रोडमैप साफ कर दिया है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ आलोचना कर सकती है. हम उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? हमारे गठबंधन को बहुमत मिल गया है.” बता दें कि शुक्रवार (7 जून) को दिल्ली हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.
#WATCH | Delhi: On the NDA Parliamentary meeting, BJP leader Ashok Chavan says, “PM Modi has cleared the roadmap for the future… The Congress Party can only criticise. What else can we expect from them? Our alliance has got the majority.” pic.twitter.com/spDRQhSS2r
— ANI (@ANI) June 7, 2024
गौरतलब है देश भर में हुए लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, हालांकि सरकार बनाने के लिए जरुरी आंकड़े उनके पास है. उधर, महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में भी इस बार महायुति का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा. बीजेपी की अगुवाई वाले इस अलायंस को राज्य में सिर्फ 17 सीटें मिली हैं. बीजेपी को 9, सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 और अजित पवार गुट एनसीपी को महज 1 सीटें मिली है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार (6 जून) को लोकसभा चुनाव नतीजों और पार्टी के परफॉर्मेंस को लेकर बैठक की थी. इसमें एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव आक्रामक तरीके से लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: रामदास अठावले का बड़ा बयान, ‘अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो…’