Devender Yadav claims Not forming Jan Lokpal is big fault of Arvind Kejriwal Delhi Election 2025 ann
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस की न्याय यात्रा 24वें दिन विकासपुरी विधानसभा के बीकानेरवाला स्वीट्स और मां भगवती चौक हस्तसाल से शुरू हुई. रविवार को न्याय यात्रा विकासपुरी और नजफगढ़ विधानसभा में निकाली गई. इस यात्रा की शुरुआत ध्वजारोहण और वंदे मातरम गायन के साथ हुआ.
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि हर बीतते दिनों के साथ न्याय यात्रा में जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. न्याय यात्रा में शामिल लोगों की भारी संख्या को देखकर आप और बीजेपी वाले परेशान हो उठे हैं.
‘2013 की गलतियों को जनता दोहराना नहीं चाहती’
उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि लोग अरविंद केजरीवाल को उनके उचित स्थान पर भेजने का निर्णय ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जनता को धोखा देने के सिवाय कुछ नहीं किया. उनका और उनकी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सहयोगियों का भ्रष्टाचार जनता के सामने है. साल 2025 में दिल्ली की जनता भावनाओं में बहकर 2013 की गलती को दोहराना नहीं चाहती.
देवेंद्र यादव के मुताबिक आप सरकार की सबसे बड़ी विफलता यह है कि 11 साल के कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल जनलोकपाल का गठन तक नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल को लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा कर सरकार बनाई थी. तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद भी केजरीवाल जन लोकपाल का गठन नहीं कर पाए. यही वजह है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कुशासन की कार्यशैली को समझ चुकी है.
‘AAP प्रमुख के खिलाफ बन रहा है माहौल’
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लगातार पोल खुलने से आम आदमी पार्टी के विरोध में एक बड़ा माहौल बन रहा है. दिल्ली की जनता केजरीवाल की वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है. अब उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है. दिल्ली की जनता अब केजरीवाल की वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.