Devara Movie Review In Hindi: जूनियर एनटीआर का डबल रोल और फिल्म में ट्रिपल एक्शन, जानें कैसी है देवरा, पढ़ें मूवी रिव्यू

नई दिल्ली:
Devara Movie Review In Hindi: कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. फिल्म की बात करें तो एक्शन, एक्शन और एक्शन वाली देवरा की कहानी जानी पहचानी सी लगती है. जैसे कि साउथ की फिल्मों में होता है एक खूंखार विलेन और बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हीरो. एक्शन सीन की कोरियोग्राफी अच्छी है. वीएफएक्स का सही इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म…
देवरा की कहानी
देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर की है. वो सैफ अली खान के साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं. लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है. लेकिन ये बात सैफ अली खान को पसंद नहीं आती है. फिर इस सब के बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है. लेकिन समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को देवरा बख्शता नहीं है. यही है देवरा की कहानी जिसे लगभग तीन घंटे में दिखाया गया है. कहानी में नयापन नहीं है. चीजें बहुत ज्यादा स्वाभाविक हैं और हो सकता है इस फिल्म का अंत आपको बाहुबली एक की याद दिला दे.
देवरा में डायरेक्शन
देवरा में डायरेक्टर बहुत कुछ करना चाहते है. लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते. फिल्म का एक्शन बढ़िया है. बैकग्राउंड म्यूजिक उसे और अच्छा बनाता है. लेकिन फिल्म में कुछ चौंकाने वाला नहीं है. स्टोरी बहुत ही स्वाभाविक है. डायरेक्टर पहले सीन से ही हर सीन में अगले पार्ट के लिए सवाल छोड़ते जाते हैं. अगर फिल्म की लेंथ को 30 मिनट कम कर दिया जाता तो फिल्म में मारक हो सकती थी.
देवरा में एक्टिंग
जूनियर एनटीआर के फैन्स इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे. एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं और हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है. एक्शन में कमाल हैं और एक्टिंग में बेमिसाल हैं. उनको जोरदार टक्कर देने का काम सैफ अली खान ने किया है. भैरा बनके वो छा गए हैं. जिस तरह के निगेटिव शेड्स उनवके चेहरे पर आते हैं, वह उनके किरदार को खास बनाते हैं. जाह्नवी कपूर को अगले पार्ट के लिए रखा गया है. वह बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं हैं और इंटरवल के बाद दस मिनट के लिए नजर आती हैं. रोल बेहद कमजोर है. प्रकाश राज सूत्रधार की तरह चलते हैं लेकिन उनकी बैकस्टोरी का कोई अता-पता नहीं है.
देवरा को लेकर वर्डिक्ट
देवरा में भरपूर एक्शन है. जूनियर एनटीआर की शानदार एक्टिंग है. सैफ अली खान की चालबाजियां हैं. आंखें खोल देने वाले एक्शन सीन हैं और उनको शानदार बनाने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक. लेकिन ऐसी कहानी कई बार देखी जा चुकी है. कोरातला शिवा उसमें ज्यादा प्रयोग नहीं कर पाए हैं. कुल मिलाकर देवरा एवरेज मूवी है. जो एनीटीआर के फैन्स को पसंद आ सकती है. हां एक और बात, फिल्म का अंत आपको कुछ-कुछ बाहुबली जैसा लग सकता है. हमारी तरफ से फिल्म को ढाई स्टार
स्टार: 2.5/5
कलाकार: जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान
डायरेक्टर: कोरातला शिवा