deputy CM Surinder Choudhary participated in last rites of Shashi Bhushan killed in Ganderbal Attack ANN
Jammu and Kashmir News: गांदरबल आतंकी हमले में मारे गये शशि भूषण का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया. जम्मू के रहने वाले शशि भूषण की अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी भी शव यात्रा में शामिल हुए. जम्मू कश्मीर सरकार, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने नम आंखों से शशि भूषण को अंतिम विदाई दी. आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सरकारी मदद का आश्वासन दिया.
उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि कायराना हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के लिए बहुत बड़ी घटना माना. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कायराना हमले की निंदा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला घटना से काफी दुखी हैं. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पीड़ित परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने की मांग आई है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की मांग को पूरा करने की सरकार कोशिश करेगी.
गांदरबल आतंकी हमले में मारे गये शशि भूषण का अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को परिवार ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. शशि भूषण के पिता का कहना था कि प्रशासन की तरफ से और ना ही कंपनी की तरफ से कोई संदेश आया है.
शशि भूषण की पत्नी ने सरकार से मांग की थी कि परिवार में से किसी को नौकरी दी जाए. शशि भूषण अकेले कमाने वाले शख्स थे. मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मृतक पिछले करीब 7 साल से कश्मीर में टनल डिजाइनर का काम कर रहे थे. परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. शशि भूषण माता पिता का खुद ध्यान रखते थे. आतंकवादी हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
ये भी पढ़ें-
गांदरबल में आतंकी हमले से कश्मीर घाटी में खौफ, घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बताई पूरी बात