Fashion

Deputy CM Samrat Choudhary Address in Shukriya Modi Ji Program on behalf of Bihar Pasmanda Foundation on passing of Waqf Act ANN | ‘शुक्रिया मोदी जी कार्यक्रम’ में बोले सम्राट चौधरी


Patna News: वक्फ कानून पास होने पर बिहार पसमांदा फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को आयोजित “शुक्रिया मोदी जी कार्यक्रम” में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और दिलीप जायसवाल ने लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी मीडिया सेल बिहार प्रमुख दानिश इकबाल के नेतृत्व में किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि वक्फ संपत्तियों पर सरकार कब्जा नहीं करेगी, बल्कि उनका उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण में होगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि लोग ये भ्रम फैलाते थे कि CAA आ जाएगा तो मुसलमानों को भगाने का काम किया जाएगा. अब ऐसी ही बात मुसलमानों के बीच वक्फ को लेकर फैलाई जा रही है. आपलोग वक्फ पर भ्रम दूर कीजिए सरकार कोई संपत्ति हथियाने का काम नहीं करेगी. 

सम्राट ने इमरजेंसी काल पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ ने “दो विधान, दो प्रधान” के विरोध में संघर्ष किया. 1975 में जब आपातकाल लागू हुआ, तब भी कश्मीर में सेक्युलर संविधान लागू नहीं हो पाया था. 1975 में जब इमरजेंसी पूरे देश में लागू हुआ, लेकिन कश्मीर में नहीं हुआ. कोई मुसलमान हैं और कोई हिंदू हैं, लेकिन हम सब भारतीय हैं. 

सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने तो अपनी पूजा की पद्धति बदली है. जो कुरीतियां हैं उसे ठीक करना होगा. विधवा होती थीं बहनें तो आग में जला दी जाती थीं, दो तीन शादियां होती थीं. कुरीतियां थीं. बदली गईं. 

मेरा स्पष्ट मानना है कि सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. ये थोथी दलीलें हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अपने लंबे शासनकाल में 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की. मैंने उस शासनकाल को भी देखा है MY को. झगड़ा लगाने का काम करते थे. हमने सभी वर्गों के लिए जितना काम किया है. नीतीश कुमार ने किया उनके पीठ पर बीजेपी ही थी. बिहार बदल रहा है.

बिहार के चरित्र को सीएम नीतीश कुमार ने बदला. जिस बिहार में आठ यूनिवर्सिटी थी. नीतीश कुमार के शासनकाल में 33 हैं. हमने दलित पिछड़े मुसलमानों सबको बढ़ाने का काम किया. बिहार आगे बढ़ रहा है. समृद्धि की ओर जा रहा है. मैं तुलना करता हूं कि किसने क्या किया. भागलपुर में दंगा हुआ तो दंगाई घूमते रह गए सड़कों पर. नीतीश बीजेपी सरकार आई तो दंगाइयों को जेल भेजा दिया गया और पीड़ितों को मुआवजा दिया गया.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बिहार को उन्नति की ओर ले जाने का काम करती है. भारत को और समृद्ध बनाने की जरूरत थी. बिहार को हिस्सा तक नहीं देती थी सरकार. 2004-2014 तक मात्र 1,82,000 जबकि 2014 के बाद 14 लाख करोड़ पीएम मोदी ने दिया.

‘अब 42 लाख लोग हवाई यात्रा करते हैं’

सम्राट चौधरी ने कहा कि हम दुबई जाते हैं, शारजाह जाते हैं. मोदी के शासनकाल में 2005 तक ढाई लाख लोग हवाई यात्रा करते थे. अब मोदी-नीतीश के सरकार में 42 लाख लोग यात्रा करते हैं. पूर्णिया शहर में 15 अगस्त से पहले एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. वक्फ बोर्ड का एक-एक हिसाब करके गरीबों के कल्याण में प्रयोग किया जाएगा. वक्फ पर भ्रम दूर कीजिए सरकार कोई संपत्ति हथियाने का काम नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *