Deputy CM Keshav Prasad Says PM Narendra Modi Come On Ayodhya Airport Like Shri Ram Pushpak Came | UP Politics: ‘जैसे श्रीराम पुष्पक विमान में आए थे वैसे ही एयरपोर्ट पर आएंगे पीएम मोदी’
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर आएंगे. जहां पीएम मोदी अयोध्या के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा दो अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा बयान दिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘जैसे राम पुष्पक विमान पर आए थे वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नए एयरपोर्ट पर आएगे.’ उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने के बाद विपक्षी दलों के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ‘विपक्ष कहता है क्योंकि उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है. कोहरे से डर लग रहा है क्या. जो राम भक्त पुलिस की गोली से नहीं डरा वो कोहरे से क्या डरेगा.’
राम की मूर्ती कैसी होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ये श्रद्धा है और वो सबकी निजी होती है.’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में अयोध्या का दौरा करेंगे. पीएम कई रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.