Deputy CM Keshav Prasad Maurya Met Home Minister Amit Shah Before The Announcement Of Elections
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में गृह मंत्री से मुलाकात की है.
इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया और बताया, ‘नई दिल्ली में आधुनिक राजनीति के चाणक्य तथा देश के यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट कर लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन की 80 सीटों पर विजय से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए गृह मंत्री हार्दिक आभार.
बीजेपी 51 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
यूपी में बीजेपी ने अभी तक 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. इनमें से 47 सीटों पर पुराने चेहरों पर दांव लगाया है, जबकि चार सीटों पर नए उम्मीदवार बनाए गए हैं. बाकी बची 23 सीटों को लेकर अभी मंथन किया जा रहा है. इनमें पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर महानगर, कैसरगंज समेत कई सीटें शामिल हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी बाकी बची कई सीटों पर प्रत्याशी बदल सकती है. ऐसे में कई मौजूदा सांसदों की धड़कनें भी बढ़ी हुई है.
यूपी में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी हर सीट पर रणनीति बनाने में जुटी हुई है. बीजेपी की नजर खासतौर से उन सीटों पर है जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था या फिर कम अंतर से जीत हुई थी. बीजेपी ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और बड़े नेताओं की पूरब से पश्चिम तक रैलिया प्रस्तावित हैं. यही नहीं पीएम मोदी और सीएम योगी के रोड शो भी कराए जाएंगे.