News

Deputy CM DK Shivakumar Reaction amid Karnataka political stri says Blackmailing is not in my blood


Karnataka Politics: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार (02 मार्च,2025 ) को स्पष्ट किया कि वह एक वफादार कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और गांधी परिवार के प्रति उनके समर्पण पर सवाल उठाने वाला व्यक्ति भ्रम में है.

उन्होंने कहा कि 2028 में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ हुई हालिया बैठक को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सफाई दी.

‘ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं’
शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि उन्होंने किसी भी शर्त पर सहमति नहीं दी और न ही कोई ब्लैकमेलिंग की नीति अपनाई. उन्होंने कहा, “मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहती है, वही करता हूं. शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे स्वभाव में नहीं है.”

क्या 2.5 साल के बाद मुख्यमंत्री बदलेंगे?
जब उनसे पूछा गया कि क्या ढाई साल बाद सत्ता परिवर्तन की अटकलें सही हैं, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, “मैं सिर्फ 2028 के बारे में कह सकता हूं. कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी.”

क्या शिवकुमार अगला मुख्यमंत्री बनेंगे?
मई 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला था. कांग्रेस ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर पार्टी को बैलेंस किया. उस समय रोटेशनल सीएम फॉर्मूले की खबरें आई थीं, जिसमें कहा गया था कि शिवकुमार 2.5 साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की.

शिवकुमार की महत्वाकांक्षा
शिवकुमार खुलकर अपनी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं. कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी बैठकों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा जारी है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस नेतृत्व सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को लागू करता है या नहीं. हालांकि शिवकुमार ने कहा है कि 2028 के विधानसभा चुनावों पर फोकस है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. अब यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस नेतृत्व शिवकुमार को ढाई साल बाद सीएम बनाएगा, या सिद्धारमैया पूरे कार्यकाल तक पद पर बने रहेंगे?

ये भी पढ़ें- Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *