Deoband Maulana Demands boycott Patanjali on Baba Ramdev Sharbat Jihad Statement
Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच बाबा रामदेव ने देश के पुराने और चर्चित शरबत ब्रांड को ‘जिहादी शरबत’ करार दे दिया था. उन्होंने इसे ‘टॉयलेट क्लीनर’ तक कह दिया था. रामदेव के इस बयान के बाद से ही कई लोग उनका और पतंजलि का विरोध करने लगे थे. इसी कड़ी में अब देवबंद उलेमा व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
मौलाना कारी इसहाक गोरा ने रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान पर अपनी कहा है, ”रामदेव ने अपनी कंपनी के शरबत का प्रचार करते हुए दूसरे शरबत को लेकर कहा कि इस कंपनी को जो पैसा आता है, उस पैसे से वो मस्जिद और मदरसा बनाती है. बाबा रामदेव ने अपनी प्रचार वाली वीडियो में ये भी कहा कि जिस तरह से लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है, ठीक उसी तरह से शरबत जिहाद भी चल रहा है. बाबा रामदेव का इस तरह का बयान देना काफी निंदनीय है.”
पतंजलि के प्रोडक्ट का विरोध करें- मौलाना कारी इसहाक
मौलाना कारी इसहाक ने आगे कहा, ‘बाबा रामदेव को मैं एक बुद्धिजीवी समझता था, लेकिन उनके इस बयान से ये गलत साबित होता है कि वो बुद्धिजीवी हैं. बाबा रामदेव को अपना बयान वापस लेना चाहिए और देश की तमाम जनता से माफी मांगनी चाहिए. मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं कि जब तक रामदेव माफी नहीं मांग लेते, उनकी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट का बॉयकॉट करें.’
बाबा रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान के बाद से देशभर के कई मुस्लिम संगठनों ने उनका और उनकी कंपनी पतंजलि का विरोध करना शुरू कर दिया है. बाबा रामदेव ने वीडियो शेयर कर कहा था कि शरबत जिहाद के नाम पर लोगों को टॉयलेट क्लीनर बेचा जा रहा है. अपने घर के बच्चों और परिवार को ये जहर देने से बचें.
यह भी पढ़ें- 20 अप्रैल तक किए जा सकेंगे बेसिक शिक्षकों के तबादले, 30 हजार से अधिक टीचर्स ने किए आवेदन