Fashion

Demand to blacklist the contract company in case of death of innocent child in Basti ann


Basti News: बस्ती में मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत के मामले में जैक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने विक्रमजोत विकास खण्ड के गोडसरा शुक्ल में जैक्शन कम्पनी द्वारा खोदे गए सुरक्षा मानक विपरीत गढ्ढे में डूबने से बीते 28 सितम्बर को हुए मासूम श्रेयांस के मौत मामले में कम्पनी के विरूद्ध कार्रवाई और उसे काली सूची में डालने की मांग की है.
 
जिम्मेदारों द्वारा घटना पर पर्दा डालने की कोशिश चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के प्रयास से अंततः विफल हो गई. घटना की जानकारी होते ही न केवल पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये आर्थिक सहयोग देते हुए जैक्शन कम्पनी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी. बल्कि पीड़ित परिवार से मिलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व कम्पनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में अपनाई गई खामियों का उल्लेख करते हुए पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय थाना छावनी पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करने हेतु प्रार्थनापत्र थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया.

कंपनी ने पीड़ित परिवार दी पांच लाख की सहायता
कंपनी के जेई अजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसके आसुओं का सौदा पांच लाख तय करते हुए एक रजिस्ट्रर्ड समझौता पत्र लिखा. जिसमें कम्पनी के प्रतिनिधि के तौर पर जेई ने माना कि कम्पनी द्वारा खोदे गए, सुरक्षा मानक विहीन गढ्ढे की वजह से 8 वर्षीय श्रेयांस की मौत हुई थी. मगर परिजन कानूनी लड़ाई न लड़ें इस के लिए कम्पनी पांच लाख देगी. इसके क्रम में कम्पनी ने अपने एकाउंट से मुकेश शर्मा के खाते में पांच लाख रूपया डालकर इस बात की पुष्टि भी कर दिया. 

सामाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने इस सहायता राशि को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि कानूनी दण्ड से बचने के लिए धनबल के हथकंडे पर मासूम के मौत का सौदा कर लिया गया. इसलिए वे जिले के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग करते है कि संबंधित कम्पनी पर उचित कार्रवाई करें. ताकि आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान रखा जा सके और लापरवाही पूर्वक मौत का गड्ढा जगह जगह खोदने वाली कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड करने व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए. बीजेपी नेता चंद्रमणि पाण्डेय ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम ऐसी कम्पनी के विरुद्ध कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे.

ये भी पढे़ं: Sonbhadra Crime: सोनभद्र में मारपीट के बाद आदिवासी युवक पर पेशाब, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *