Delhi Youth Congress files complaint against CM Atishi Arvind Kejriwal ANN
दिल्ली में फ्री की योजनाओं पर सियासी विवाद जारी है. इस बीच यूथ कांग्रेस ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बुधवार (25 दिसंबर) को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दिल्ली यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा.
दिल्ली युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और वकील साथी पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में गए. हम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BNS की धारा 316,317 यानि चीटिंग और फ्रॉड के मुकदमे दर्ज करने पहुंचे.
‘हम लोगों को जागरुक करने के लिए जमीन पर उतरेंगे’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो वादे किए, वो पूरे किए गए हैं. तेलंगाना के सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है तो ये ग्राउंड पर देखने को भी मिल रहा है, सरकारी अधिसूचना के तहत वो लागू है. लेकिन यहां अरविंद केजरीवाल के वादों के खिलाफ दिल्ली सरकार के विभाग को अधिसूचना जारी करनी पड़ रही है. उन्होंने पब्लिक के समक्ष यह कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. ऐसा हमारे साथ कभी नहीं हुआ है. हम लोगों को जागरुक करने के लिए जमीन पर उतरेंगे.
दिल्ली यूथ कांग्रेस की लीगल टीम से एडवोकेट मोहित तंवर जानकारी देते हुए कहते हैं, “हमने BNS की धारा 316, 317 के तहत चीटिंग और फॉर्जरी का मुकदमा किया है. आम आदमी पार्टी लोगों के कार्ड बना रही है और उनकी जानकारी ले रही है और ये बिना किसी ऑथोरिटी के हो रहा है. इसके खिलाफ हमने शिकायत की है.”
‘आम आदमी पार्टी क्या करना चाह रही है’
यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट आशीदुल्लाह खान ने कहा कि हमारे अध्यक्ष और हम अपनी लीगल टीम के साथ शिकायत करने पहुंचे हैं. हमने सभी दस्तावेजों को पुलिस के सामने जमा किया. यह चिंता की बात है कि लोगों की पहचान और जानकारी को लेकर आम आदमी पार्टी क्या करना चाह रही है, यह एक बहुत बड़ा सवाल है.
‘प्रवेश वर्मा के घर पर हो ED-CBI की रेड’, दिल्ली कैश कांड मामले में संजय सिंह ने उठाई मांग