News

Delhi Witnessed Vehicle Theft Every 14 Minutes Such Cases In India Increased 2.5 times in 2023 compared to 2022 | Vehicle Thefts: दिल्ली में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी! देश में एक साल में 2.5 गुना बढ़े मामले


Vehicle Thefts Cases In India: भारत में वाहन चोरी से संबंधित एक रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट कहती है कि देश में वाहन चोरी के मामलो में 2022 की तुलना में 2.5 गुना बढ़ोतरी देखी गई. लिस्ट में दिल्ली सबसे ऊपर है.

एको डिजिटल इंश्योरेंस की ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली वाहन चोरी के मामले में सबसे आगे रहने वाला शहर बना हुआ है. इसमें कहा गया है कि भारत में 80 फीसद कार चोरी नई दिल्ली में होती हैं.

दिल्ली में हर 14 मिनट में वाहन चोरी!

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में देश में वाहन चोरी का केंद्र बनी हुई है. दिल्ली में 2023 में हर दिन वाहन चोरी के 105 मामले दर्ज किए गए. इस प्रकार देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी हो जाता है.

हालांकि, दिल्ली में वाहन चोरी के मामलों में 2022 के मुकाबले 2023 में कमी दर्ज की गई. रिपोर्ट कहती है कि भारत में 2022 में वाहन चोरी के 56 फीसद मामले दिल्ली से थे जो 2023 में घटकर 37 फीसद हो गए.

दिल्ली के बाद इन शहरों का नाम

दिल्ली के बाद दूसरे नंबर चेन्नई है, जहां 2023 में वाहन चोरी के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में वाहन चोरी के मामले 2022 में 5 फीसद थे, जो 2023 में बढ़कर 10.5 फीसद हो गए.

इस सूची में पिछले साल दूसरे स्थान पर बेंगलुरु था, जो मौजूदा लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. बेंगलुरु में भी वाहन चोरी के मामले में कुछ इजाफा हुआ है. 2022 में बेंगलुरु में 9 फीसद ऐसे मामले थे जो 2023 में बढ़कर 10.2 फीसद हो गए. वाहनों की सबसे कम चोरी जहां हुई, उन शहरों में कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई शामिल हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी हुई सभी कारों में से 47 फीसद मारुति वैगन आर हैं, इसके बाद मारुति स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट डिजायर हैं.

यह भी पढ़ें- Electoral Bonds: फ्यूचर गेमिंग, जानें कौन है सियासी दलों को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने वाली इकलौती कंपनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *