Delhi Weather Warm Day Temperature 24.5 degrees Celsius IMD AQI Very Poor Despite Sunny day
Delhi Temperature: दिल्ली के मौसम में कुछ बदलाव नजर आ रहा है. तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने सोमवार (20 जनवरी) को एक और वॉर्म डे (गरम दिन) का अनुभव किया. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19 जनवरी को भी दिल्ली का पारा चढ़ा हुआ था.
19 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 6 वर्षों में जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम केंद्र भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उस दिन दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला द्वारा दर्ज किया गया अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक था. आंकड़ों से पता चला है कि पिछली बार दिल्ली में जनवरी में अधिकतम तापमान 21 जनवरी, 2019 को 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
धूप निकलने के बावजूद AQI बहुत खराब
सोमवार (20 जनवरी ) को धूप निकलने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही, 24 घंटे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 314 दर्ज किया गया. 0-50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’.
21 जनवरी को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग ने मंगलवार (21 जनवरी) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम से चलने की उम्मीद है, जिसकी गति सुबह के दौरान 6 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होगी. सुबह के दौरान ज्यादातर इलाकों में स्मॉग और हल्का कोहरा छाने की संभावना है. सुबह, अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा.
IMD के मुताबिक हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी, दोपहर के दौरान उत्तर पश्चिम से 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. शाम और रात के दौरान तापमान 6 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम हो जाएगा. मौसम कार्यालय ने कहा कि शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: हरि नगर से कटा टिकट तो निर्दलीय मैदान में ठोकी ताल, केजरीवाल पर भड़कीं MLA राजकुमारी ढिल्लो