News

Delhi Weather Update Woman Got Electrocuted Due To Water Logging And Lost Her Life Ann


Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश की वजह से कुछ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ लोग कि ये आफत बन गई है. बारिश की वजह से नई दिल्ली में भी कई जगह वाटर लॉगिंग हो गई है. जिसकी वजह से एक महिला की जान चली गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साक्षी आहूजा नाम की महिला कल रात पति के साथ कहीं ट्रेन से जा रहीं थी, जिसके लिए वह रेलवे स्टेशन गई हुई थी.  रेलवे स्टेशन में बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के पानी में बिजली की तारें डूबी हुई थी. जिसमें करंट दौड़ रहा था. करंट की चपेट में आने से साक्षी की मौत हो गई.

क्या है मामला?
साक्षी आहूजा नाम की महिला सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. उसके साथ 2 महिलाएं और 3 बच्चे थे. साक्षी को  चंडीगढ़ जाना था. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसकी वजह से हर जगह पानी भरा हुआ था. महिला ने पानी से बचने के लिए एक बिजली के खंभे को पकड़ लिया. जिसकी वजह से महिला को तेज करंट लगा. जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

क्राइम टीम कर रही जांच 
एएसआई गायकवाड़ ने बताया कि लोगों ने देखा कि साक्षी आहूजा नाम की एक महिला बेहोश थी, जिसके बाद वह तुरंत वे घायल साक्षी की बहन माधवी चोपता के साथ उन्हें एलएचएमसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद माधवी चोपड़ा ने संबंधित अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एसआई नसीब चौहान को सौंप दी है. क्राइम टीम ने घटना स्थल की हर एंगल से फोटोग्राफी की. एफएसएल, रोहिणी की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है.

ये भी पढ़ें: Emergency: ‘दो तानाशाह…’, इमरजेंसी की बरसी पर ‘पांचजन्य’ ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *