Delhi Weather Update Today Again Delhi Faces Heatwave, 32 Years Record Broken Temperature Crossed 40 Degrees Yesterday
Delhi News: दिल्ली में अप्रैल से लेकर जुलाई तक लगातार बारिश के बाद राजधानी में रहने वाले लोग सोच रहे थे कि इस बार गर्मी से सितंबर में राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 4 सितंबर को देश की राजधानी में सबसे ज्यादा गर्मी का 32 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. मानक वेधशाला सफदरजंग ने सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया. इस बार सितंबर में लोग सिर्फ भीषण गर्मी का ही नहीं बल्कि उमस से भी परेशान हैं.
भारत मौसम विभाग सफदरजंग मानक वेधशाला के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री ज्यादा है. इस साल 14 जून के बाद पहली बार दिल्ली में तापमान 40.1 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया, जो पिछले 3 महीनों में सबसे गर्म दिन साबित हुआ. अमूमन सितंबर में तापमान का 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचता है.
1992 के बाद 40 डिग्री का नहीं है कोई रिकॉर्ड
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने 1992 से लेकर अब तक उपलब्ध रिकॉर्ड में सितंबर में 40°C दिन दर्ज नहीं किया है. 16 सितंबर, 1938 को सितंबर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 1992 के बाद से आईएमडी के आंकड़ों में इस अवधि के दौरान पिछला उच्चतम तापमान 4 सितंबर, 2005 को 38.5 डिग्री था.
आज और कल बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के कमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आज और कल दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद 10 सितंबर तक दिल्ली के आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है.
Delhi की हवा फिर हुई खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में रात आठ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.