Fashion

Delhi Weather Update Today 25th October 2023 Relief From Air Pollution IMD Update


Weather Update Today Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वेदर (Weather Update today) और वायु प्रदूषण (Delhi air Pollution) के लिहाज से आज की सुबह राहतभरी खबर है. एक्यूआई को लेकर लगातार दूसरे दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) में कमी आने के संकेत हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में औसत एक्यूआई आज कम है. आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब कहीं नहीं है. तापमान में भी कमी के संकेत हैं. 
 
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान वायु प्रदूषण के हालात बहुत खराब रहे हैं, लेकिन बुधवार की सुबह राहत एक्यूआई के मामले में राहत देने वाली है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक आज दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है. यानी एक्यूआई में सुधार के संकेत जारी हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक जहांगीरपुरी 277, बुरारी 267, आनंद विहार 262, बवाना 256, वजीरपुर 256, द्वारका सेक्टर आठ 250, सोनिया विहार 246, मुंडका 240, नरेला 233, आईटीओ 222, अलीपुर 214 दर्ज किया गया. 

गर्मी से राहत की संभावना

भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिल्ली के तापमान में आंशिक कमी के संकेत हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 27 से 29 अक्टूबर तक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उसके बाद दिल्ली का मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.  

न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी

दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, ताजा मौसम के लिहाज से सामान्य तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री कम है. 

जहांगीरपुरी में AQI सबसे ज्यादा खराब

बता दें कि औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 313 पर पहुंच गया जो शनिवार को 248 था। दिल्ली में 17 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी, जब एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था. बुधवार सुबह के समय जहांगीरपुरी इलाके में एक्यूआई सबसे ज्यादा 277 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘औसत, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *