Delhi Weather Update Today 2 February IMD Forecast Dense Fog And Cold Rain Narela Safdarjung Pitampura Ka Mausam | Delhi Weather Today: क्या दिल्ली में अभी और होगी बारिश और सर्दी का जारी रहेगा प्रकोप? जानें
Delhi: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार के बाद गुरुवार को भी बारिश हुई. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बरसात हुई. इससे पहले बुधवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली में सड़कें अवरुद्ध हो गईं और जलभराव हो गया.
दिल्ली में हुई झमाझम बरसात के बाद यहां के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को न्यूनतम 12.3 और अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम 12 और अधितम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली में घने कोहरे की वापसी हो सकती है. साथ ही सर्दी बढ़ सकती है. फिलहाल दिल्लीवालों को न तो अभी सर्दी से राहत मिलती दिख रही है और न ही कोहरे से.
शनिवार से दिल्ली में बारिश के आसार
शुक्रवार की राहत के बाद शनिवार से दिल्ली में फिर से बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ यहां तापमान में भी गिरावट होने का अनुमान है. ऐसे में दिल्ली के लोगों पर सर्दी और बारिश की मार एक साथ पड़ने वाली है. फरवरी के पहले हफ्ते में मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो फिलहाल दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में रहने वालों के लिए सर्दी और कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. कुल मिलाकर जनवरी जैसी ठंड का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Book Launch: स्पैनिश कवि लोर्का की कविताओं का हिंदी में विमोचन, सात साल की बच्ची ने डिजाइन किया कवर