Fashion

Delhi Weather Update Today 1 January IMD Forecast cold wave and Fog will increase AQI Poor


Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुआ. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का दौर जारी है. फिलहाल बुधवार से शीतलहर के तेज होने की संभावना है, जिससे उत्तर-पश्चिमी हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं. इससे धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (1 जनवरी) की सुबह घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान जताया है. वहीं शहर के कुछ हिस्सों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा, जबकि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाया रह सकता है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दो जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र में आ रहा है. इससे हवा की गति धीमी हो सकती है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. राजधानी में सबसे कम न्यूनतम तापमान आयानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, इस बीच अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन के 15 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस था. 

AQI ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार (31 दिसंबर) शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई 283 दर्ज किया गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय से मिले पुजारी, हर महीने 18 हजार रुपये वाली योजना के लिए दिया धन्यवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *