Fashion

Delhi Weather Update Rainfall Lashes Delhi-NCR Bringing Mercury Down


Delhi Weather News: सोमवार (27 नवंबर) की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे पारा कुछ डिग्री नीचे आ गया. दिल्ली में अब ठंड बढ़ेगी. बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. दिल्ली में सोमवार की सुबह तेज हवा चली. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने कहा था, “दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी. दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग , लोदी रोड, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर सहित एनसीआर में बारिश होगी.” आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *