Delhi Weather Update rain in Delhi after three days IMD Update | Delhi Weather Update: दिल्ली में फिर करवट लेगा मौसम, तीन दिन बाद बारिश के आसार, जानें
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम (Delhi weather) करवट ले सकता है. एक बार फिर बारिश होने के आसार है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तीन दिन बाद यानि 12 और मार्च को दिल्ली बारिश (Rain) होने का अनुमान है. आज दिन का मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, तापमान में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना है.
भारत मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का मौसम साफ रहेगा, लेकिन तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. तीन दिन बाद यानि 12 और 13 मार्च को आसमान में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं.
सामान्य से पांच डिग्री कम रहा तापमान
आईएमडी के अनुसार 8 मार्च 2024 को दिल्ली वालों को तेज हवा के दिशा बदलने से प्रदूषण से राहत मिली. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. गुरुवार की तुलना में एक्यूआई में 25 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. जबकि अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम था.