Delhi Weather Update air quality poor for fourth consecutive day crossed 300 ANN
Delhi Weather Update: अक्टूबर की शुरुआत के साथ भले ही दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन प्रदूषण ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले चार दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 से 300 के बीच बना हुआ है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ स्तर तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है.
दिल्ली का औसत AQI फिलहाल 263 है. द्वारका में AQI 336, आईटीओ पर 188 और IGI एयरपोर्ट पर 273 रिकॉर्ड किया गया है. जहांगीरपुरी, मुण्डका, प्रीत विहार, रोहिणी, शादीपुर, विवेक विहार, और वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI 300 के पार बना हुआ है. इन इलाकों की आबोहवा खराब होने से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषण स्वास्थ्य पर डाल रहा प्रतिकूल प्रभाव
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) लागू कर दिया है. कई निर्माण कार्यों पर रोक भी लगा दी गई है. दिल्ली सरकार की कवायद के बावजूद, हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है. कई इलाकों में धुंध की चादर छाई लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है.
प्रदूषण के कारण खांसी, जुकाम और सांस की समस्या बढ़ गयी है. रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर पानी का छिड़काव भी शुरू किया है, लेकिन धुंध और प्रदूषण से राहत मिलती फिलहाल नजर नहीं आ रही. दिल्ली की हवा लगातार चौथे दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बड़ी पहल
हालात का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के लिए अलग केबिन और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. सबसे अधिक परेशानी बच्चों, बुजुर्गों, और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को हो रही है. दिल्लीवासियों के लिए आने वाले दिन और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, अगर प्रदूषण का स्तर इसी तरह बना रहा.
ये भी पढ़ें-