Delhi Weather update 2 april 2025 imd predicts sunny dayand more heat within few day
Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. दिन के समय सूरज की तपिश बढ़ने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है. 3 अप्रैल से तेज हवाएं चलेंगी. आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. अप्रैल के पहले सप्ताह में हीटवेव चलने की भी संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मौसम साफ रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने अनुसार दिन में आर्द्रता का स्तर 40 फीसदी से 20 फीसदी के बीच उतार-चढ़ाव भरा रहा.
औसत से ज्यादा रहा तापमान
इससे पहले दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (2 अप्रैल) को दिल्ली का आसमान साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी.
हालांकि, इससे तापमान में कमी की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में 7 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार पहुंचने की उम्मीद है.
दिल्ली में एक्यूआई 144
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को शाम 4 बजे 144 के एक्यूआई के साथ शहर की वायु गुणवत्ता पांच दिनों से ‘मध्यम’ श्रेणी में जारी रही. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अगले दो दिनों तक राजधानी की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान लगाया है. 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’.