Delhi Weather update 1 april 2025 imd predicts minimum temperature increase by 6 degrees in five days
Delhi Weather Today: दिल्ली में भीषण गर्मी वाला दौर शुरू हो गया है. आने दिनों में दिनों में औसत से काफी ज्यादा गर्मी पड़ेगी. दिन के समय न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं का दौर भी अब थमने वाला है. आईएमडी के वैज्ञानिकों ने मुताबिक दिल्ली वालों को गर्मी से होने वाली परेशानियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार (1 अप्रैल) को तेज हवाएं चलेंगी. दिन के समय न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. छह अप्रैल तक न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री से बढ़कर 20 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 और 5 अप्रैल को भी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
आने वाले दिनों में रुलाएगी गर्मी
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत रहा.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 32 प्रतिशत से 20 प्रतिशत के बीच रहा.
प्रदूषण से दिल्ली वालों को राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. जबकि रविवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 133 दर्ज किया गया था. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.