Delhi Weather Temperature 38.4 degrees Celsius heatwave like conditions expected for next 6 days
Delhi Weather Prediction: दिल्ली में गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी का पारा और चढ़ेगा. दिल्ली में अगले छह दिन तक लू जैसी स्थिति रहने और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. मौसम विभाग ने शुक्रवार (04 अप्रैल) को यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी छह दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में लू जैसी स्थिति रहने और अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.4 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में पारा और चढ़ा
दिल्ली के अन्य निगरानी स्टेशन ने भी शुक्रवार को अधिक तापमान दर्ज किया, जिसमें रिज में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 38 डिग्री सेल्सियस और पालम में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. आईएमडी ने बताया कि दिन में आर्द्रता का स्तर 47 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के बीच रहा.
5 अप्रैल को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने राजधानी में शनिवार को तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में AQI खराब कैटेगरी में दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अगले दो दिन में सुधार होने और ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना जताई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का एक्यूआई ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.