Delhi Weather Strong winds maximum temperature recorded at 25 degrees Celsius IMD AQI
Delhi Weather Prediction: दिल्ली में बुधवार (05 मार्च) पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार (04 मार्च) को भी तेज हवाएं चलीं थीं और दिन का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री अधिक था. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
6 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने गुरुवार (06 मार्च) को उत्तरपश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है और सुबह के समय हवा की गति 14-18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, और दोपहर तक उत्तरपश्चिम दिशा से हवा की गति 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होने के आसार हैं.
7 मार्च को हवा की गति कम होगी
‘स्काईमेट’ ने कहा कि शुक्रवार (07 मार्च) से हवा की गति कम हो जाएगी, जब तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा. आईएमडी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली का AQI कैसा रहा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 119 दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार (04 मार्च) को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 148 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में ही आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: ‘कहीं जुमला तो साबित नहीं होगी’, BJP के 2500 रुपये वाले वादे पर बोले दिल्ली कांग्रेस चीफ