Delhi Weather News Coldest day in Delhi dense fog IMD AQI
Delhi Weather News: दिल्ली में अब मौसम बदलने लगा है. बुधवार (13 नवंबर) सीजन में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने कहा कि बुधवार (13 नवंबर) दिनभर विजिबिलिटी कम रहने और सुबह बहुत घने कोहरे के कारण सफदरजंग में अधिकतम तापमान मंगलवार के 32.8 डिग्री सेल्सियस से बुधवार को 27.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
एयरपोर्ट पर जीरो हुई विजिबिलिटी
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही. आईएमडी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ‘बहुत घना’ कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई.
छाई कोहरे की मोटी परत
आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 125 मीटर रह गई. इस बीच, लगातार 15 वें दिन भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. इसके अलावा सुबह नौ बजे इसका स्तर 366 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार और आया नगर सहित दो निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया.
सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 92 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें
साफ हवा में सांस लेने के लिए मोहताज हुई दिल्ली! इस सीजन में पहली बार ‘गंभीर’ हुआ AQI