Fashion

Delhi Weather IMD Prediction for eid mubarak eid ul fitr Temperature AQI


Delhi Weather Prediction On Eid: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार (30 मार्च) को शाम ईद का चांद आसमान में नजर आ गया. रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद अब सोमवार (31 मार्च) को देशभर में ईद मनाई जाएगी. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है. 31 मार्च को दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार (30 मार्च) को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.2 डिग्री कम है. इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

30 मार्च को 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

रविवार का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से 1.8 डिग्री कम है. दिन में आर्द्रता का स्तर 32 प्रतिशत और 20 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 133 दर्ज किया गया. 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

31 मार्च को मनाई जाएगी ईद

चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया, ”रविवार शाम दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई शहरों, हरियाणा के मेवात, झारखंड और बिहार समेत देश के कई स्थानों पर ईद का चांद देखा गया. लिहाजा शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर का 10वां महीना) महीने का पहला दिन सोमवार 31 मार्च को है.”

ईद का त्योहार शव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है. इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा, जबकि पिछले साल यह 30 दिन का था. इससे पहले, 2022 और 2021 में भी यह पवित्र महीना 30-30 दिन का था.  इस्लामी कलेंडर के हिसाब से एक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं, जो चांद दिखने पर निर्भर करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *