Delhi Weather Forecast Temperature Dropped IMD Predicted Cloudy Skies Rain Gusty winds IGI Airport
Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में गुरुवार की रात अचानक मौसम बदल गया. धूल भरी हवा चली. कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिल्लीवासियों को गुरुवार (6 जून) को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही.
दिल्ली के मौसम में बदलाव
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में देर शाम हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी या गरज के साथ बूंदाबांदी होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईजीआई एयरपोर्ट के पास धूल भरी तेज हवाएं चलने का दृश्य कैमरे में कैद हुई.
VIDEO | Gusty winds hit Delhi. Visuals from IGI Airport. pic.twitter.com/aFeAH8gTgq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
दिल्ली में कहां कितना तापमान
राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों जैसे नजफगढ़ और नरेला में अधिकतम तापमान क्रमशः 44.4 डिग्री सेल्सियस और 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि आया नगर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, रिज इलाके में 40.6 डिग्री सेल्सियस और पालम में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक था.
7 जून को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
गुरुवार (6 जून) को राष्ट्रीय राजधानी येलो अलर्ट पर थी. मौसम विभाग ने शुक्रवार (7 जून) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की वर्षा होने तथा 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: