Delhi Weather Forecast Heavy Rain Orange Alert For Next two Days IMD Details | Delhi Rain: दिल्लीवासी रहें सावधान! ‘ऑरेंज’ अलर्ट, दो जुलाई से भारी बारिश की संभावना
Delhi Weather Forecast: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (1 जून) को एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी परेशानी हुई. सोमवार को बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद राजधानी में बादल नहीं बरसे. हालांकि अब अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.
बारिश को लेकर दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम पूर्वानुमान की प्राइवेट एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं, दो जुलाई से दिल्ली में बारिश तेज हो सकती है.’’ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के कारण राजधानी में ‘ऑरेंज’ अलर्ट रहेगा.
दिल्ली में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश होगी और पूरे शहर में तेज हवा सहित गरज के साथ बारिश होगी. इससे पहले, आईएमडी ने मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था और सोमवार के लिए राजधानी में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि, बारिश दर्ज नहीं की गई.
दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई हादसे
दिल्ली में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई हादसे हुए थे. इन हादसों में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को दिल्ली सरकार 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने रविवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया था. 28 जून को दिल्ली में काफी तेज बारिश हुई थी. इसके बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पानी भरने और बारिश के कारण होने वाले हादसों की खबर आई थी. जिसमें कुछ लोगों की जान भी गई है.
ये भी पढ़ें:
Delhi News: प्रताप नगर में पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मासूम की मौत, मकान मालिक फरार