Fashion

Delhi Weather Dense fog likely to prevail on December 30 AQI Poor Category


Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में रविवार (29 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार (30 दिसंबर) को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली में AQI कितना किया गया दर्ज?

दिल्ली में रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 225 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि राजधानी में शनिवार को एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था. दिल्ली के 28 निगरानी स्टेशन में से आनंद विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (29 दिसंबर) को सुबह नौ बजे एक्यूआई (AQI) 230 पर पहुंच गया था. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे का एक्यूआई शाम चार बजे 135 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था. 

दिल्ली में दिन के दौरान आद्रता का स्तर क्या रहा?

समीर ऐप के अनुसार, शेष स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ और ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रहा. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत थी. 

ये भी पढ़ें:

शादी के लिए पत्नी से BJP नेता प्रवेश वर्मा ने रखी थी 5 बच्चों की शर्त, खुद सुनाया किस्सा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *