Delhi Vigilance Minister Atishi Asks Chief Secretary To Act On Bribery Charges At SDM Offices ANN
Delhi Vigilance Minister Atishi: नए विभाग संभालने के तुरंत बाद विजिलेंस मंत्री आतिशी एक्शन में नजर आ रही हैं. पदभार संभालने के पहले ही दिन उन्होंने एसडीएम कार्यालयों में विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर चल रहे कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर लगाम कसने तैयारी कर ली है.
विजिलेंस मंत्री आतिशी ने एसडीएम दफ्तरों में रिश्वतखोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मुख्य सचिव को बतौर चीफ विजिलेंस ऑफिस मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस-दानिक्स अधिकारीयों की टीम गठित करने और उनकी ओर से सप्ताहभर में दिल्ली के सभी एसडीएम कार्यालयों का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
इसी के साथ उन्होंने मुख्य सचिव को खुद कम से कम 5 एसडीएम दफ्तरों का निरीक्षण करने और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर एसडीएम कार्यालयों में हो रही अनियमितताओं, कामों में होने वाली देरी और भ्रष्टाचार पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपें.
विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को दिए अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जन सुनवाई के दौरान उन्हें कई शिकायतें मिली हैं, जहां शिकायतकर्ता बताते हैं कि एसडीएम ऑफिस में कुछ सरकारी अधिकारी राजस्व विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाणपत्रों के आवेदनों को सुविधाजनक बनाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि एसडीएम ऑफिस उन नोडल प्वाइंट्स में से एक है, जहां लोग आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे बहुत ही बुनियादी और आवश्यक दस्तावेजों के लिए आते हैं. इन दफ्तरों में समाज के बेहद वंचित वर्गों के लोग आते हैं. ऐसे में यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि ये ऑफिस भ्रष्टाचार का स्थान बन रहे हैं.
सप्ताहभर के भीतर एसडीएम दफ्तरों का दौरा करें अधिकारी- आतिशी
इस बाबत विजिलेंस मंत्री ने मुख्य सचिव को आदेश देते हुए कहा कि मुख्य सचिव, चीफ विजिलेंस अधिकारी के रूप में भी काम करते हैं, इन मामलों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने के लिए लिए वरिष्ठ आईएएस और दानिक्स अधिकारियों की एक टीम का गठन करें और सुनिश्चित करें कि ये अधिकारी अगले एक सप्ताह के भीतर सभी एसडीएम दफ्तरों का दौरा करें. साथ ही मुख्य सचिव बतौर चीफ विजिलेंस इन दफ्तरों में कामकाज की जांच करने और भ्रष्टाचार की किसी भी गुंजाइश को पता लगाने के लिए खुद कम से कम 5 एसडीएम ऑफिस का दौरा करें.
बता दें कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की ओर से जारी विजिलेंस मैनुअल, 2021 में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के प्रमुख कामों में से एक यह भी है कि वे नियमित रूप से इन दफ्तरों के कामकाज की प्रक्रिया की जांच करें और जहां भी भ्रष्टाचार की गुंजाइश है, उसका पता लगाए ताकि उस पर जरुरी एक्शन लिया जा सके.
विजिलेंस मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को यह आदेश भी दिया कि मुख्य सचिव बतौर मुख्य सतर्कता अधिकारी एक सप्ताह के भीतर एसडीएम कार्यालयों में पाई गई अनियमितताओं, कामों में होने वाली देरी और भ्रष्टाचार पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें और बताएं कि इन पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है और कैसे एसडीएम ऑफिस के कामकाज में जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं ताकि यहां भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे.
यह भी पढ़ें- सुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में पंचायत समिति के लिए टॉस से हुआ फैसला, TMC-BJP में किसकी हुई जीत?