Fashion

delhi Video with weapons 3 youths arrested sent to jail Mehrauli ANN


Delhi Viral Video: युवाओं में रील्स बनाने का जुनून इस कदर सवार हो गया है कि वे फेमस होने की चाह में गलत-सही कुछ नहीं सोचते. नतीजन कई बार उन्हें इस तरह की सस्ती लोकप्रियता की चाह महंगी पड़ जाती है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने उन लोगों पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रखा है, जो सोशल मीडिया पर फेमस होने और इलाके में रौब जमाने की चाह में हथियार को दिखाते हुए वीडियो बनाते हैं. ऐसे ही मामले में दक्षिणी जिले की स्पेशल स्टाफ और महरौली थाना की टीमों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

वीडियो बनाने के चक्कर मे तीन युवक हुए गिरफ़्तार

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुद्रकाश गुप्ता (18), साहिल (20) और आशीष अंसारी उर्फ गंजू (21) के रूप में हुई है. ये दिल्ली के नेबसराय, दक्षिणपुरी और फतेहपुर बेरी इलाके के रहने वाले हैं.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वीडियो बनाने में प्रयुक्त 3 देसी सिंगल शॉट पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

डीसीपी ने बताया कि जिला की पुलिस को सोशल मीडिया खास तौर पर उन लोगों और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे जो दिखावे और अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने की चाह से अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फ़ोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. साथ ही इलाके में सहन पेट्रोलिंग कर सम्भावित अपराध की रोकथाम के भी निर्देश दिए गए थे. टीम उस दिशानिर्देश पर काम करते हुए स्थानीय सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे लोगों के बारे में खुफिया जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी.

 संदिग्ध युवक की इलाके में मौजूदगी की सूचना

इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक युवक के बारे में जानकारी मिली, जो साकेत इलाके में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था. जिस पर एसीपी ऑपरेशन की देखरेख औऱ स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, राकेश, नरेंद्र, संदीप, अनिल एवं अन्य की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था. टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचना को और विकसित किया और उसकी विश्वसनीयता की पुष्टि के बाद पुलिस ने ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी में उंसके पास से एक सिंगल-शॉट देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में उसकी पहचान, रुद्राक्ष गुप्ता के रूप में हुई.

5 हजार में खरीदा था एक दोस्त से हथियार

उसने पुलिस को बताया कि उसे हथियारों का शौक है और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए वह उस हथियार का प्रदर्शन करते हुए फ़ोटो डालना चाहता था. इसलिए उसने महीने भर पहले दक्षिणपुरी के रहने वाले उसके एक दोस्त साहिल से 5 हजार रुपये में पिस्तौल और एक गोली खरीदी थी. 30 सितंबर को उससे मिलने के लिए वह पुष्प-विहार के मछली मार्केट गया था. उसने अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाने के लिए उसे बुलाया था.

उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल को भी दबोच लिया. इस मामले में साकेत थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट कर हथियार के स्रोत का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

 पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार लेकर घूम रहा युवक

वहीं महरौली पुलिस ने भी एक युवक को पकड़ा है, जिसके पास से एक जिंदा कारतूस समेत एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस की रोको-टोको रणनीति के तहत महरौली थाना की पुलिस ने इलाके में घूम रहे एक संदिग्ध एक युवक को रोका और इलाके में उसकी मौजूदगी के बारे में पूछा. लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मौके से भागने की कोशिश की.

जिस पर पुलिस ने उसे दबोच कर शक के बिना पर उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसकी पहचान आशीष अंसारी उर्फ गंजू के रूप में हुई.

उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और अवैध हथियार के साथ अपनी विभिन्न तस्वीरें/वीडियो पोस्ट की हैं. लगातार पूछताछ करने पर, उसकी निशानदेही पर इंस्टाग्राम पर उसके द्वारा प्रदर्शित एक और देसी पिस्टल बरामद की गई. इस मामले में महरौली में थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले दिल्ली में BJP-AAP को झटका! इन दो नेताओं ने समर्थकों के साथ कांग्रेस का थामा दामन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *