Delhi VHP Two day meeting Margdarshak Mandal begins ghar wapsi discussion ann
Meeting of VHP: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का दो दिवसीय आज शुभारंभ आज दिल्ली में हुआ. इसमें हिन्दू धर्म से विमुख हुए लोगों का परावर्तन (घर वापसी), सामाजिक समरसता और परिवारों में धार्मिकता व संस्कार जगाने हेतु कुटुम्ब प्रबोधन जैसे विषयों पर विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंगलाल बांगड़ा ने पूज्य सन्तों के समक्ष परिषद का प्रस्ताव रखा और इसे लेकर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए मार्गदर्शन चाहा.
इस बैठक में देश के तीन क्षेत्रों के 150 से अधिक केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के संतगण भागीदारी कर रहे हैं. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ देश महान संत सहभागिता कर रहे हैं. मलूक पीठाधीश्वर अग्रदेवाचार्य श्रीस्वामी राजेन्द्र देवाचार्य की अध्यक्षता में आज की बैठक संचालित हुई.
विश्व जागृति मिशन मुख्यालय, आनन्द धाम आश्रम में बैठक के उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने हिन्दू समाज के सामने खड़ी चुनौतियों को विषय वार रखने वाले परिषद के अधिकारियों एवं संतगणों में सर्वप्रथम विश्व जागृति मिशन के संस्थापक प्रमुख सुधांशु महाराज ने भारत देश एवं सनातन हिन्दू धर्म को तोड़ने की साजिशों पर चिंता व्यक्त करते हुए वैदिक सनातनी संस्कृति को जन जन के बीच पुनः प्रतिष्ठापित करने पर जोर दिया.
‘पश्चिमी जगत के षड्यंत्रों का शिकार हो रहे हैं’
उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के साथ हो रहे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रों पर सामूहिक रूप से आवाज उठाने का आह्वान भी किया. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने कहा हमारे परिवारों को बिखरने से हम पश्चिमी जगत के षड्यंत्रों का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा इसके लिए हमे अपनी भाषा, भोजन, संस्कृति, पर्व त्योहार, उपासना आदि से जुड़ी परम्पराओं के प्रति पुनः जागरूक होने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट को लेकर भी की जाएगी चर्चा
बैठक में पधारे सभी क्षेत्रों के मार्गदर्शक मंडल प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के अनुसार हिन्दू समाज के सामने वर्तमान में खड़ी चुनौतियों पर तैयार रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा की जाएगी. प्रतिनिधिगण निर्धारित विषयों को दृष्टि में रखकर राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में इनके समाधान के लिए अपना विचार रखेंगे. अंत मे बैठक में प्रस्तुत सभी विषयों पर अगले दिन गहन विचार मंथन करके सभी सम्मिलित प्रतिनिधिगण एक निर्णयात्मक कार्ययोजना प्रस्ताव पारित करेंगे. ताकि सभी मिलजुलकर राष्ट्रहित में हिन्दू समाज के लिए भावी दिशा धारा का निर्धारण कर सकें.
9 बैठकों का आयोजन हो रहा है
ज्ञातव्य कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से कार्य योजना की दृष्टि से सम्पूर्ण भारत भर में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सम्बंधित ऐसी 9 बैठकों का आयोजन हो रहा है. आनंद धाम आश्रम की इस बैठक में इंद्रप्रस्थ, मेरठ व जयपुर क्षेत्रों के संगठन की दृष्टि से बने 12 प्रांतों के विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के प्रतिनिधि व प्रमुख संतगण हिस्सा ले रहे हैं.
भारतीय संत समिति के महासचिव जितेन्द्रानन्द सरस्वती, जैन संत लोकेश मुनि जी व अकाल तख्त के पूज्य जत्थेदार इकबाल सिंह महाराज के अतिरिक्त विहिप के संरक्षक दिनेश चंद्र, केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे, सह-संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे और केन्द्रीय मंत्री प्रवक्ता व धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी के साथ अनेक पूज्य संत, धर्माचार्य व श्रेष्ठ जन उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: नहीं पहुंचे केजरीवाल, सीएम आतिशी, यमुना में डुबकी के बाद बीमार पड़े दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा