delhi UP Maharashtra Rajasthan weather update winter showers bring cold breeze
Delhi Weather: ठंड की दस्तक के बीच दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. रविवार (8 दिसंबर 2024) शाम को अचानक हुई बूंदाबांदी ने सर्द हवाओं के साथ ठंड का अहसास बढ़ा दिया. यह इस सीजन की पहली बारिश मानी जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, यानी 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज, हौज खास, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद और अकबर रोड समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. अगले 12 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. इस मौसम ने ठंड के साथ दिल्लीवासियों को बारिश का एहसास कराया.
यूपी में कोहरा और हल्की बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार से हल्की बारिश और घने कोहरे का असर देखा गया. कुशीनगर, गोंडा, गोरखपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार (8 दिसंबर 2024) को मौसम साफ रहा. आसमान में बादलों का नामोनिशान नहीं था. रविवार को मुंबई का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मुंबई में आसमान साफ रहेगा और ठंड बढ़ सकती है.
राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेज हो गया है. राज्य के 11 शहरों में शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. माउंट आबू और सीकर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी ने 10 दिसंबर को तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जताई है. 11 और 12 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में बारिश के साथ सर्द हवाओं का असर दिखने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
‘किसानों से खाली करवाएं सड़कों पर किया गया अतिक्रमण’, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका