Delhi Two Youths Beaten For Raising Slogans Near Nand Nagri mosque Valmiki Jayanti Procession
Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में दो समुदायों के युवकों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कुछ युवक बाइक से नंद नगरी इलाके में वाल्मिकी जयंती में भाग लेने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक मस्जिद के पास विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. बाइक पर सवार कुछ युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो की विशेष समुदाय के लोगों ने धार्मिक नारे लगाने के आरोप में जमकर पिटाई की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाल्मिकी जंयती के मौके पर अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार 19 वर्षीय अंकित और उसके दोस्त सिद्धू की 28 अक्टूबर की शाम को एक धार्मिक स्थल से गुजरते समय नारे लगाने के लिए विशेष समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीड़ितों को घायल अवस्था में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जुलूस में भाग लेने पहुंचे थे पीड़ित युवक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक शनिवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल करने वाले ने कहा कि कुछ लोग उसके भाई की पिटाई कर रहे थे. एक टीम को मौके पर भेजा गया. जब तक टीम वहां पहुंची, हमलावर मौके से फरार हो गए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंकित अपने दोस्तों के साथ दिलशाद गार्डन से नंद नगरी में वाल्मिकी जयंती में भाग लेने के लिए आया था.
नारे लगाने पर की पिटाई
डीसीपी के अनुसार अंकित और उसके 10 से 11 दोस्त पांच से छह दोपहिया वाहनों पर सवार थे जुलूस से लगभग आधा किलोमीटर दूर थे. उन्होंने जुलूस तक पहुंचने के लिए ई-ब्लॉक का रास्ता चुना. रास्ते में एक मस्जिद पड़ा, जिसका उपयोग कभी भी वाल्मिकी जयंती जुलूस के लिए नहीं किया जाता है. इस एरिया में दूसरे समुदाय के लोगों का वर्चस्व है. डीसीपी ने कहा कि अंकित और सिद्धू कुछ नारे लगा रहे थे. उन्हें ई-ब्लॉक मस्जिद के पास अलग समुदाय के कुछ लोगों ने रोका, जबकि अंकित के दोस्त वहां से निकलने में कामयाब रहे.
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस दौरान नारे लगाने के लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ. विशेष समुदाय के युवकों ने दो लोगों की पिटाई कर दी. उनकी मोटरसाइकिलों को भी तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद वाल्मिकी जयंती जुलूस को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई. दो इंस्पेक्टर-रैंक के अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी जुलूस के साथ चल रहे थे. डीसीपी ने कहा कि मारपीट के आरोपियों की पहचान करने के काम में पुलिस जुटी है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Delhi Murder: दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हमलावर फरार, जानें वजह