Delhi Traffic Police Issued 2.80 lakh Challans 280 crore fine imposed vehicles without valid Pollution Under Control Certificates
Delhi Traffic Police Issued Challans: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में इजाफे से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्त दिख रही है. धड़ाधड़ चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. यातायात पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक एक अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) वाली गाड़ियों के खिलाफ करीब 2.80 लाख से अधिक चालान जारी किए गए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसी गाड़ियों के खिलाफ 2.80 लाख चालान जारी करीब 280 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. आंकड़ों के मुताबिक, 5.03 लाख गाड़ियों के मालिकों को इस अपराध के लिए दंडित किया गया, जिसमें 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ज्यादा पुरानी कितनी गाड़ियां हुईं जब्त ?
इसके अलावा, पुलिस ने अपने प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत इस सर्दी के मौसम में 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहनों सहित 8,509 गाड़ियों को जब्त कर लिया. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 15 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के लागू होने के बाद से पीयूसीसी उल्लंघनों के लिए 2.74 लाख चालान जारी किए गए और 8,112 ओवरएज गाड़ियों को जब्त किया गया.
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इस सर्दी के मौसम में उचित कवर के बिना कचरा और अन्य संबद्ध सामग्री ले जाने वाले और तोड़फोड़ करने वाले 1,084 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस साल 11 दिसंबर तक ये आंकड़ा 1,676 तक पहुंच गया. इस अपराध के लिए जुर्माना 20,000 रुपये है.
अनुचित पार्किंग के लिए 81,136 गाड़ियों पर जुर्माना
आंकड़ों से पता चलता है कि सर्दियों के दौरान 3.02 लाख माल गाड़ियों की जांच की गई और 32,525 ऐसे वाहनों को वापस कर दिया गया. 1 अक्टूबर से बाधा पैदा करने या अनुचित पार्किंग के लिए 81,136 गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया और 1.48 नोटिस जारी किए गए.
सही लेन में नहीं चलने पर कितनी गाड़ियों पर जुर्माना?
इसके साथ ही 1 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच, निर्धारित या उचित लेन में नहीं चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ 603 चालान जारी किए गए, ट्रैफिक के प्रवाह के खिलाफ ड्राइविंग के लिए 13,078 चालान जारी किए गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1000 रुपये की योजना का कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? CM आतिशी ने दिया अपडेट