Delhi Traffic Police drives against encroachment before Diwali traffic jams in markets ANN
ट्रैफिक पुलिस ने आज एमसीडी के साथ मिलकर कुल 96 लोगों के चालान किए. दिवाली की खरीदारी की वजह से बाजारों में लोगों की काफी भीड़ बढ़ गई है.
दीवाली पर लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से निपटने के लिए एमसीडी के साथ मिलकर रोज़ कार्रवाई करेगी. ताकि रास्ते पर जाम न लगे और खरीदारी के लिए निकले लोग आराम से खरीदारी कर सके.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इन इलाकों में अवैध दुकानदारों ने सड़क पर अपना सामान रखकर घेरा हुआ था.
इतना ही नहीं ऑटो, बस और प्राइवेट टैक्सी वालों की अवैध पार्किंग के चलते भी हालत बेहद खराब हो गए थे.
ये ड्राइव आज जाफराबाद, सीलमपुर और सीलमपुर मेटो स्टेशन के आसपास चलाई जाएगी, जहां बेहद भीड़ रहती है और ट्रैफिक जाम लगा रहता है.
Published at : 24 Oct 2024 11:45 PM (IST)
Tags :