Delhi Traffic Police Challans to Truck Drivers Increase rules Violations Road Accident
Delhi Traffic Police Challans: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रक ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और ज्यादातर मामलों में जख्मी लोगों की जान चली जाती है. सोमवार को वसंत कुंज के पास एक ट्रक से कुचलकर एक महिला और उसकी बहू समेत तीन लोगों की जान चली गई. साल 2023 की तुलना में 2024 में ट्रकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में आश्चर्यजनक तौर से उछाल देखा गया है.
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस डेटा से पता चलता है कि इस साल 10 दिसंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों को 55,048 चालान जारी किए. वहीं, पिछले साल 28,422 चालान जारी किए गए थे. इससे पता चलता है कि यातायात नियमों को और सख्ती से लागू करने की जरूरत है.
2024 में ट्रकों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा
ये चालान 50 से ज्यादा तरह के ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर जारी किए गए. खतरनाक ड्राइविंग के कारण इस साल 3,039 चालान जारी हुए, जो 2023 में 981 से काफी अधिक है. पुलिस का कहना है कि लापरवाह ड्राइविंग की घटनाओं में इजाफा एक बड़ी चिंता का विषय है. डेटा से पता चलता है कि 2024 में ट्रकों के कारण कम से कम 162 घातक दुर्घटनाएं हुईं.
ट्रकों के खिलाफ धड़ाधड़ काटे जा रहे चालान
एंट्री पर प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर चालान की संख्या भी इस साल बढ़कर 8,709 हो गई, जो पिछले साल 6,196 थी. एक और बड़ी चिंता यह है कि इस साल पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) से संबंधित उल्लंघनों के लिए बड़ी संख्या में 7,024 चालान जारी किए गए जबकि 2023 में यह संख्या केवल 742 थी. अनुचित तरीके से पार्किंग को लेकर इस साल 3,734 ट्रकों का चालान किया गया, जबकि पिछले साल 3,008 ट्रकों का चालान किया गया था. परमिट उल्लंघन में भी इजाफा देखा गया. 2023 में 913 की तुलना में इस वर्ष 2,490 चालान जारी किए गए.
ट्रक ड्राइवर पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात
स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक ड्राइवर पर नजर रखने के लिए बॉर्डर पर टीमें तैनात की जा रही हैं. जो ट्रकों और उनके ड्राइवरों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वो सभी ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में हर महीने ₹1000 की योजना लॉन्च, ये दस्तावेज जरूरी, नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें बड़ी बातें