Fashion

Delhi Spider Man was seen riding a bike with his girlfriend watch viral video ann


Delhi News: इन दिनों युवाओं पर रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने का खुमार कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों में वीडियो क्रिएटरों के खिलाफ की गयी पुलिस की कार्रवाई के बावजूद धड़ल्ले से वीडियो बनाये भी जा रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जा रहा है. जिनमें से कई वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं.

ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, दिल्ली के नजफगढ इलाके से जहां सड़कों पर लोगों को स्पाइडर मैन बाइक चलाता नजर आया. यही नहीं उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उसके साथ बाइक पर बैठ कर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाती नजर आई.



सड़क पर बाइक चलाता नजर आया स्पाइडर मैन
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शुरुआत में एक युवक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में सड़क पर बाइक चलाते हुए, फिर बीच सड़क पर बाइक को रोक कर वीडियो बनवा रहा है और फिर कुछ सेकेंड के बाद स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम के उसकी गर्ल फ्रेंड भी उंसके साथ हो लेती है, जो शायद किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलती दिखाई दे रही है.

बाइक पर सवार दोनों ही हॉलीवुड की फ़िल्म के किरदार की वेशभूषा में अपनी वीडियो बनवा रहे हैं और फिर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए हाथों को हवा में करके झूमते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जहां यातायात नियमों का उल्लंघन किया वही, इस तरह से स्टंटबाजी करते हुए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. इन दोनों ने ये सब सिर्फ और सिर्फ इस रील्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल होने के उद्देश्य से ये सब किया.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नजफगढ की सड़क का है, जहां के रईसजादे आये दिन बेखौफ हो कर इस तरह की स्टंटबाजी वाले वीडियो बनाते हुए नजर आ जाते हैं. अब इसे रील्स बनाने का नशा कहें या पागलपंथी, फिलहाल इसका नशा या पागलपन युवाओं के सिर चढ़ जर बोल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं कई यूजरों ने दिल्ली पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कई वीडियो क्रिएटरों के खिलाफ पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के पश्चिम विहार में फ्लाईओवर पर मॉडिफाइड कार पर एक शख्स ने बीच सड़क पर रील्स बनाई थी, इससे वहां पर जाम भी लग गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस ओर मोटा जुर्माना लगाया था. वहीं एक दूसरे वीडियो में एक शख्स ने खतरनाक तरीके से सड़क पर गाड़ी को चलाते हुए भी वीडियो बनाया था और इस दौरान उसने पुलिस की बैरिकेड में आग लगा कर भी वीडियो शूट किया था.

इस मामले में भी पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर उसका चालान काटा था. इसके अलावा सड़क और मेट्रो में अश्लील वीडियो बनाने और स्कूटी पर स्टंटबाजी करने वाले युवतियों पर भी जुर्माना लगाया था. लगातार इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी वीडियो बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल नहीं होगा MCD मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, कहां फंस गया पेंच, जानें सबकुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *