Fashion

delhi special cell police arrest Burglar booked in 80 cases across four States nabbed ann


Delhi Special Cell Police: दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने सेंधमारों के एक ऐसे गिरोह को दबोचने में कामयाबी पाई है जो, दिल्ली के पॉश इलाकों में सेंधमारी के बाद हवाई जहाज और ट्रेनों से कोलकाता फरार हो जाते थे. स्पेशल सेल पुलिस की टीम ने जामा मस्जिद इलाके के होटल डायमंड में छापेमारी कर रोका गिरोह के सरगना समेत तीन सेंधमारों को दबोचा है.
इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान, रफीक शेख उर्फ रोका, शाबेद अली खान और शेख मायदुल के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से महरौली एवं पुल प्रहलादपुर इलाके से लूटी नकदी और गहने के अलावा तीन पिस्टल और आठ कारतूस भी बरामद किये गए हैं.

यूपी पुलिस ने घोषित किया था 15 हजार का इनाम
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रफीक शेख और सबेद अली खान जहांगीरपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. रफीक की गिरफ़्तारी पर यूपी पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. यह दिल्ली में 80 वारदातों में शामिल रहा है. कुछ महीने पहले ही उसने अपने रोका नाम से गिरोह बनाया था. वह 31 आपराधिक मामलों में वांटेड है और पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था. एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन कुमार और सतविंदर के नेतृत्व वाली टीम ने इन्हें पकड़ने में कमायाबी पाई है. 

नकदी और ज्वेलरी समेत हथियार बरामद
अधिकारी ने बताया कि, पुलिस टीम को सूत्रों से इसके जामा मस्जिद इलाके के होटल डायमंड में गिरोह के साथ ठहरे होने का पता चला. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि रफीक उर्फ रोका अवैध हथियार रखता है और संभव है कि दबिश के दौरान बचने के लिए फायरिंग भी कर सकता है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने होटल की घेराबंदी कर पूरी सावधानी बरतते हुए उस कमरे में छापेमारी की जिसमें रफीक अपने साथियों के साथ ठहरा हुआ था और वहां से रफीक को उसके दोनों साथियों और  हथियारों के साथ दबोच लिया.

लोगों को बांटता था चोरी के पैसे
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि रफीक शेख उर्फ रोका पिछले 7 साल से जहांगीरपुरी के वसीम अकरम उर्फ लंबू का शिष्य है. वह दिल्ली कस विभिन्न पॉश इलाकों में सेंधमारी कर यहां से फरार हो जाता था और कोलकाता में पनाह लेता था. दिल्ली में रहने के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह आसपास के झुग्गियों में रहने वाले लोगों को चोरी के पैसे बांटता था ताकि वे पुलिस की निगरानी करते रहें और उनके आने की सूचना पर बच कर निकल सके. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *