Delhi Speaker Vijender Gupta said AAP allegations are baseless on Atishi allegations ANN
Delhi News: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी के आरोपों पर करारा जवाब दिया है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 12 मार्च 2025 को एक ज्ञापन सौंपकर स्पीकर पर हाल ही में समाप्त हुए सत्र में पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
स्पीकर ने अपने जवाब में कहा कि आप के आरोप पूरी तरह से निराधार और राजनीतिक लाभ के लिए लगाए गए हैं. उन्होंने साफ किया कि सदन से निलंबित सदस्यों को बाहर रखने का फैसला नियम 277 के तहत लिया गया था, जिसमें परिसर की परिभाषा स्पष्ट रूप से दी गई है.
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “परिसर की परिभाषा में ‘आसपास के क्षेत्र’ भी आते हैं और स्पीकर को यह अधिकार होता है कि वह समय-समय पर अन्य स्थानों को भी शामिल कर सकते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी के नेता और विधायक अपनी गलत हरकतों के लिए माफी मांगने के बजाय मुझ पर दोष मढ़ रहे हैं.
फ्लोर टाइम पर भी दिया स्पष्टीकरण
फ्लोर टाइम को लेकर उठाए गए सवालों पर भी स्पीकर ने स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, “फ्लोर टाइम पार्टी की ताकत के हिसाब से दिया जाता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि सदन में कितने सदस्य मौजूद हैं. विपक्षी सदस्य तीन दिन तक सदन से निलंबित थे, इसलिए उन्हें समय नहीं मिल सका.”
स्पीकर ने बताया कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान को सदन में बोलने की पूरी अनुमति दी गई थी, लेकिन वह खुद ही वॉकआउट कर गए और बाद की बहस में हिस्सा नहीं लिया. स्पीकर ने यह भी स्पष्ट किया कि सदन में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बोलने का समय फ्लोर टाइम में शामिल नहीं किया जाता, क्योंकि नियमों के तहत वे किसी भी समय बहस में हस्तक्षेप कर सकते हैं.
स्पीकर गुप्ता ने अंत में कहा कि “मुझे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए बीच-बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा.” उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि उनके फैसले नियमों के मुताबिक थे और किसी भी तरह की पक्षपात की बात गलत है. अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मार्च में गर्मी के तेवर! दूसरा सबसे गर्म दिन, 13 मार्च के लिए आया IMD का अपडेट