Delhi Shahdara Fire broke out due to AC blast house mother and son died four injured ann
दरअसल शुक्रवार (18 अक्टूबर) सुबह करीब 5.50 बजे शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड तुरन्त मौके पर पहुंची और पाया कि एक इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई है. फ्लैट में परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे.
2 लोग रह गए अंदर ही
आसपास के लोगों की माने तो आग लगने के बाद घर के 4 लोग तो किसी तरह से बाहर निकल गए लेकिन 2 लोग अंदर ही रह गए. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई. मरने वाले दोनों मां-बेटे थे.
AC वाले कमरे में लगी थी आग
इस फ्लैट में मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते है परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है. आग शुक्रवार सुबह-सुबह लगी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग पहले एक कमरे में लगी जिसमें AC लगा हुआ था और देखते ही देखते आग में भयंकर रूप ले लिया और पूरे घर को राख कर दिया.
आग लगने के बाद मनीष गुप्ता, उनके माता-पिता और बेटी तो किसी तरह बाहर निकल गई लेकिन मनीष की पत्नी शिल्पी गुप्ता(42) और बेटा प्रणव गुप्ता (16) नहीं निकल पाए.
वहां जाने का रास्ता बेहद सकरा है
आसपास के रहने वाले लोगों की माने तो फायर बिग्रेड की टीम को आने में देर हुई उसकी वजह ये है कि जिस फ्लैट में आग लगी थी वहां जाने का रास्ता बेहद संकरा है. गालियां छोटी है. इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.