Fashion

Delhi sewers cleaned robotically state art machines ordered from Mumbai ann


Delhi Latest News: दिल्ली में बीजेपी सरकार के आने के बाद यमुना की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीवर की बेहतर सफाई के लिए मुंबई से एक अत्याधुनिक मशीन ट्रायल के लिए मंगाई गई है. मंत्री प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में रविवार को इसका ट्रायल हुआ.

दिल्ली सरकार ने सीवर की सफाई के लिए मुंबई से एक मशीन मंगवाई है. इस मशीन से अत्याधुनिक तरीके से सफाई होगी और किसी भी व्यक्ति को सीवर में उतरना नहीं पड़ेगा. सीवर में जमी गाद इस मशीन से आसानी से निकल जाएगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस मशीन का ट्रायल करवाया और कहा कि दिल्ली में बारिश के समय जल भराव जैसी समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी.

पिछले 10-20 साल से यह काम नहीं हुआ- प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधायक ने कहा, “दिल्ली में नालों और सीवर लाइनों से गाद निकालने का काम नहीं हुआ था. ऐसा नहीं है कि पिछले एक-दो साल, बल्कि पिछले 10-20 साल से यह काम नहीं हुआ. इसलिए जब भी बारिश होती थी, सभी नाले भर जाते थे और सड़क पर पानी आ जाता था. पानी लोगों के घरों में घुस जाता था. इसलिए, हमने यह बड़ी मशीन मंगाई और कोशिश है कि हर विधानसभा में एक मशीन हो, ताकि सारे सीवरों की सफाई अच्छे से पूरी हो सके.”

उन्होंने बताया, “सीसीटीवी कैमरों से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 100 प्रतिशत सीवर की सफाई पूरी हो चुकी है या नहीं. हमारी यह कोशिश है कि मानसून में कहीं पर भी जलभराव न हो, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.”

मुंबई से मंगाई गई मशीन के संदर्भ में उन्होंने कहा, “मुंबई से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीन की पाइप काफी अंदर तक चली जाती है. हमारी कोशिश है कि किसी भी मजदूर को सीवर में न उतरना पड़े. इसके लिए यदि कोई भी अत्याधुनिक मशीन हमें मंगवानी पड़े, तो हम उसे लेंगे. यह मशीन पहले से मुंबई में चल रही है और फिर गुजरात में भी चल रही है. आज यह मशीन हमारे दिल्ली में एक ट्रायल डेमोंस्ट्रेशन के लिए मुंबई से आई है.”

ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली सरकार क्राइम कंट्रोल…’, देवेंद्र यादव का CM सीएम रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *